दो वर्ष पहले मालिक का मोटरसाइकिल और वेल्डिंग मशीन लेकर हो गया था गायब पुलिस ने अब जाकर कर पकड़ा

Please Share On

बरबीघा:- चोरी के मामले में पिछले दो वर्षों से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.गिरफ्तार आरोपी की पहचान जमुई जिला के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत मगरोहर गांव निवासी नवीन विश्वकर्मा के पुत्र प्रमोद कुमार के रूप में किया गया है.वहीं इस मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपी नालंदा जिला के अकबरपुर गांव निवासी सन्नी कुमार की तलाश जारी है. इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया

कि वर्ष 2020 में बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला निवासी रविंद्र प्रसाद द्वारा चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उक्त दोनों आरोपी रविंद्र प्रसाद के यहां मिस्त्री के रूप में काम किया करते थे. मौका पाकर दोनों ने रविन्द्र प्रसाद का मोटरसाइकिल और वेल्डिंग मशीन चोरी किया और बरबीघा से भाग निकले थे. प्रमोद कुमार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधबार की देर रात्रि उसके गांव से ही धर दबोचा. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया.



Please Share On