ई-रिक्शा का स्टेरिंग नाबालिगों के हाथ,नगर परिषद ने कसा शिकंजा, लगातार हो रहे हादसों का मुख्य कारण बन रहे नाबालिग चालक

Please Share On

Sheikhpura:  जिले में चलने वाले ई- रिक्शा का स्टेरिंग नाबालिगों के हाथों में है. जिस कारण से रोजाना कई जगहों पर दुर्घटनाएं घटित होने की जानकारी मिलती रहती है. इसी क्रम में गुरुवार को शेखपुरा डीएम सावन कुमार के निर्देश पर नगर परिषद के अधिकारी और कर्मी सड़क पर उतरे जहां पटेल चौक पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान 10 नाबालिग चालकों को ई- रिक्शा सहित पुलिस व  नगर परिषद के अधिकारियों ने पकड़ा.

इस बड़े अभियान के बाद बिना लाइसेंस के रिक्शा चलाने वाले चालकों में हड़कंप मच गया. जिले में लगातार ई-रिक्शा पलटने एवं नाबालिग चालकों के द्वारा तेज गति से वाहन चलाने के कारण दुर्घटनाओं में काफी तेजी आई है. इसको देखते हुए जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर नगर परिषद के अधिकारियों ने यह अभियान चलाया. कर्मियों ने बताया कि लगातार यह अभियान विभिन्न चौक चौराहों पर चलाया जाएगा. इसके साथ ही बेवजह चौक पर वाहन खड़ा कर अश्लील गाना बजाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.



इस कार्रवाई के बाद ई रिक्शा चालकों में भय व्याप्त हो गया है. सभी जप्त वाहनों को नगर परिषद के अधिकारी नगर परिषद कार्यालय ले आए और सभी पर जुर्माने की राशि वसूल की जा रही है. साथ ही सभी को चेतावनी देते हुए छोड़ा गया है. दोबारा पकड़े जाने पर मामला दर्ज कराने की बात कही गई. इस अभियान में शेखपुरा नगर परिषद के प्रधान लिपिक रंजीत कुमार, सर्फउद्दीन खान, कनीय अभियंता मनीष कुमार चौधरी, अभियंता अमित कुमार, सहदेव कुमार, कृष्ण देव कुमार, कुंदन कुमार के अलावे टाउन थाने के पुलिसकर्मी मौजूद रहे.

Please Share On