
Sheikhpura: शेखोपुरसराय स्थानीय थाना के शेखोपुरडीह गांव में बुधवार के मध्य रात्रि में बिजली के शॉर्ट सर्किट होने की वजह से किसान के घर आग लग गई. जिसमें घर में रखे कई समान जल कर राख हो गए.

इस बात की जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के महेश सिंह, नित्यानंद सिंह, रैना सिंह, उदय सिंह आदि ने बताया की हाई-लो विधुत होने की वज़ह से घर के कमरे में रखे फ्रीज में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई.


जिससे घर में रखा गेहूं, चावल, खाट, पलंग, फ्रिज और दैनिक जीवन में उपयोगी कई समान जल कर राख हो गया. शॉर्ट सर्किट का आग घर में इस तरह से फैला की घर में सो रहे लोग किसी तरह अपना जान बचाने में कामयाब रहे. रात्रि होने के वजह से लोग आग पर काबू नहीं कर सके. आस पड़ोस के लोगों की मदद से सिर्फ घर के लोगों का जान बचाया जा सका.
