
बरबीघा:-जिले के प्रतिष्ठित संस्थान साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स ओनमा की इकाई साईं पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय स्तर की सामान्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया.ज्ञात हो कि राष्ट्रीय एनएलसीईई यानी कि राष्ट्रीय स्तर के सामान्य प्रवेश परीक्षा,आईआईटीयंस, एनआईआईटीयंस तथा आईआईएमएस के द्वारा संचालित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा है. यह परीक्षा आईपीएस

अधिकारी विकाश वैभव के निर्देशन मे संचालित हो रहा है. इस परीक्षा मे सफल विद्यार्थियों को नासा और इसरो जैसी विश्व प्रसिद्ध संस्थान में घूमने का अवसर प्रदान किया जाएगा. साथ ही साथ देश के कई प्रसिद्ध आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थानों में छात्रवृत्ति योजना के तहत पढ़ाई करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.इस परीक्षा में संस्कार पब्लिक स्कूल शेखपुरा, संत मैरी पब्लिक स्कूल बरबीघा, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा , साईं पब्लिक स्कूल ओनमा इत्यादि विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा के उपरांत बच्चे बहुत ही सकारात्मक दिखाई पड़ रहे थे.उनका उत्साह काफी बढ़ा हुआ सा लग रहा था.संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार कुमार ने बच्चों को सफल होने की शुभकामनाएं दी.वही उपाध्यक्ष रमेश कुमार एवं विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य लोगों ने भी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाने का कार्य किया.


