नीतीश कुमार बने कोरमा थाना के नए SHO..निक्की रानी को भी बनाया शेखोपुरसराय थाना का थाना अध्यक्ष

Please Share On

Sheikhpura:-एसपी कार्तिकेय शर्मा ने जिले के कोरमा थाना के नए थाना अध्यक्ष के रूप में पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार को पदस्थापित किया है। जबकि बरबीघा थाना में पदस्थापित महिला दरोगा निक्की रानी को शेखोपुरसराय थाना का थाना अध्यक्ष बनाया गया है क्योंकि निवर्तमान थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार कुछ दिनों के लिए अवकाश पर गए है। एसपी के निर्देशों के आलोक में नीतीश कुमार ने कोरमा के नए थाना अध्यक्ष पद का

पदभार ग्रहण कर लिया है।इससे पहले वे बरबीघा थाना में कार्यरत थे। बता दें कि दो दिन पहले एसपी ने कोरमा के निवर्तमान थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया था। एसपी ने बताया कि एक शराब कारोबारी के जब्त वाहन को थाना अध्यक्ष द्वारा गैर कानूनी तरीके से छोड़ दिया था। इस को लेकर उन्हें पद से निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया था। विकास कुमार के निलंबित किए जाने के बाद इस थाना में थाना अध्यक्ष का पद रिक्त पड़ा था। वैसे उनके निलंबन के उपरांत थाना में कार्यरत सहायक पुलिस अवर निरीक्षक मधुवीर कुमार प्रभारी थाना अध्यक्ष के रूप में कामकाज कर रहे थे। एसपी ने रिक्त पड़े स्थान पर एस आई नीतीश कुमार को कोरमा थाना के नए थाना अध्यक्ष के रूप में जिम्मेवारी सौंपी है। एसपी ने अपने आदेश में उन्हे 24 घंटे के अंदर थाना अध्यक्ष पद का पदभार संभालने का सख्त निर्देश दिया था।



Please Share On