
Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड के सिरारी ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुल्तानपुर गांव में घरेलू विवाद में पुत्र ने पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी.यह घटना सोमवार मध्य रात्रि उस समय घटी जब किसी बात को लेकर पिता और पुत्र में झगड़ा हो गया था.घटना की सूचना मिलते ही सिरारी ओपी थाना अध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह तुरंत दल बल के साथ गांव में पहुंचे. पुलिस ने लाश को जप्त कर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक की पहचान सुल्तानपुर गांव निवासी गणेश मांझी के रूप में किया गया है. घटना को अंजाम उसी के पुत्र मुकेश मांझी के द्वारा दिया गया. इस संबंध में सिरारी ओपी थानाध्यक्ष महेश प्रसाद सिंह ने बताया कि गणेश मांझी को इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला था. गणेश मांझी योजना की राशि से सभी पांच पुत्रों के लिए मकान बनाना चाह रहे थे. लेकिन मुकेश मांझी पैसों पर अपना अधिकार समझ रहा था. इसी बात को लेकर पिता से रात्रि में ही झगड़ा कर बैठा. झगड़ा के दौरान मुकेश मांझी ने अपना आपा खो दिया और पिता के सीने में पेचकस घोंपकर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारा मुकेश मांझी फरार बताया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक अन्य परिजनों के द्वारा किसी प्रकार की कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी.


