
Sheikhpura: जैसा कि आप सभी जानते हैं के संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चे आए दिन अनेक प्रकार के कार्यक्रमों में शामिल होकर अपना जलवा बिखेरते एवं देश और दुनिया में जिला का नाम रौशन करते रहते हैं.

इसी कड़ी में विद्यालय-प्रशासन भी बढ़-चढ़कर सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को हमेशा प्रोत्साहित व सम्मानित करते रहती है. साथ ही बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के क्रियाकलाप करते रहे इसके लिए हमेशा से दूसरे जिला व राज्य से सुशिक्षित व अच्छे जानकार को भी बुलाते रहती है. जिससे कि बच्चे सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि विभिन्न प्रकार के क्रिया-कलापों मे भी संलग्न हो साथ ही साथ कुछ नया सीख सकें.


हाल ही में 17 अगस्त 2022 Extramarks Education Pvt Ltd द्वारा कक्षा नर्सरी से तृतीय तक के बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता एवं कक्षा चतुर्थ से दशम तक के बच्चों के लिए ओलंपियाड का आयोजन किया गया जिसका कि आज दिनांक 23 अगस्त 2022 को परिणाम भी घोषित किया गया. साथ ही साथ इसमें जो भी बच्चे प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें EXTRAMARKS के पदाधिकारी श्री सागर कुमार ने खुद पटना से आकर सम्मानित भी किया.
