
Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के काजी फत्तूचक गांव में डीलर के द्वारा मनमाने ढंग से उपभोक्ताओं के राशन में कटौती की जा रही है. मीना देवी, सोनेलाल मालाकार, शकील अहमद आदि दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि एक परिवार से पांच से दस किलो तक राशन की कटौती जबरन किया जाता है. यही नहीं अगर ग्रामीण किसी दूसरे जगह से राशन लाने के लिए जाते हैं तो स्थानीय डीलर द्वारा दूसरे डीलर को राशन लेने से मना कर दिया जाता है.

ग्रामीणों ने डीलर अजय कुमार पर आरोप लगाया कि कार्ड पर अंकित यूनिट से भी कम यूनिट का राशन दिया जाता है. राशन में यूनिट के आधार पर कटौती आधार कार्ड अपडेट ना होने की बात कह कर किया जाता है. जबकि उपभोक्ता शकील अहमद ने बताया कि दूसरे जगह से राशन लेने पर इस तरह की कोई परेशानी नहीं होती है. दूसरे डीलर के यहां से राशन लाने पर उन्हें पूरी यूनिट के हिसाब से राशन दिया जाता है.


ग्रामीणों ने बताया कि इस मामले को लेकर वे सभी डीएम के जनता दरबार में जाकर संबंधित डीलर पर कार्रवाई की मांग करेंगे. वहीं डीलर ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है. डीलर ने बताया कि राजनीतिक रूप से प्रेरित होकर कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. बताते चलें डीलर अजय कुमार के ऊपर पहले भी राशन में कटौती का आरोप लग चुका है
