
बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के पाक पंचायत अंतर्गत काजी फत्तूचक गांव में स्थित मध्य विद्यालय का जर्जर भवन खतरों को आमंत्रण दे रहा है.दरअसल स्कूल के बिल्डिंग का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है.लगभग छः महीना पहले तो एक कमरा भी भरभरा कर गिर चुका है.शेष बचे जर्जर भाग में छत के नीचे प्रतिदिन बच्चों को लाइन में खड़ा करा कर प्रार्थना करवाई जाती है. यही नहीं

कमरे का अभाव होने के कारण बच्चों को बरामदे पर बैठा कर पठन-पाठन का कार्य करवाया जा रहा है. मामले को लेकर प्रधानाध्यापक विपिन प्रसाद ने बताया कि विद्यालय में कक्षा एक से लेकर आठवीं तक संचालित होती है. स्कूल में ढाई सौ से अधिक बच्चों की संख्या है. जर्जर भवन के कारण संभावित खतरों को देखते हुए उसके मरम्मत के लिए विभाग को कई बार चिट्ठी लिखा गया है.लगभग एक वर्ष पूर्व लिखे गए चिट्ठी के आलोक में शिक्षा विभाग द्वारा किसी प्रकार का कोई ठोस पहल नहीं की गई है. जर्जर भवन के कारण कभी भी छोटे-छोटे बच्चे उसकी चपेट में आ सकते हैं. विभाग का रवैया अगर इसी तरह सुस्त रहा तो कभी भी विद्यालय में बड़ा हादसा हो सकता है. उन्होंने बताया कि जर्जर भवन का मरम्मत नहीं होने के कारण बच्चों को बरामदे पर बैठाकर पढ़ाने के लिए हम लोग विवश हो चुके हैं. वही ग्रामीणों ने भी बताया कि कई बार
इस मामले को लेकर पदाधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन किसी प्रकार की कोई पहल नहीं हो रही है. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से जल्द से जल्द जर्जर भवन को तुड़वाकर नया भवन बनवाने का मांग किया है.,


