
Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी पंचायत की मुखिया पूजा कुमारी अब मिशन मोड में हैं. डुमरी गांव में आम सभा लगाकर कहा कि पंचायत में पहले कितना विकास हुआ, कितनी होनी चाहिए और क्या नहीं करनी चाहिए इसकी चर्चा अब बेकार है. इस पंचायत की प्रत्येक समस्या अब हमारी समस्या है. इसे दूर करने के लिए हम रात-दिन एक कर देंगे.

शीघ्र ही पंचायत भवन में पंचायत के सारे कार्यों का निष्पादन होगा. इसकी सारी तैयारी पूर्ण कर ली गई है. आपलोगों को अब अपनी-अपनी समस्या के लिए प्रखंड या मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. उक्त बातें बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी पंचायत के डुमरी गांव में आयोजित आमसभा को संबोधित करते मुखिया पूजा कुमारी ने कही. मुखिया ने बताया कि अब पंचायत की जो भी समस्या होगी उसे पंचायत में ही निपटाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज वित्तीय वर्ष 2022-23 में पंचायत में होने वाले विकास कार्यों की चर्चा के लिए एकत्रित हुए हैं. आप लोगों की जो भी समस्या हो या पंचायत में जो-जो जरूरतें हैं उसको-अपने वार्ड सदस्यों के माध्यम से हम तक सीधा पहुंचाए.


आम सभा में ग्रामीणों ने पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, गली नली, नल जल योजना आदि को लेकर हो रही समस्याओं से मुखिया जी को अवगत कराया. मुखिया जी ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करवाने का वादा किया.
