
बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष
2022-23 की शेष बचे हुए सैरातों की बंदोबस्ती के लिए नगर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में मुख्य बस स्टैण्ड, गौशाला स्टैण्ड एवं फल, सब्जी विक्रेता एवं गुमटीधारियों से दैनिक वसूली तथा टिनटिकट बिक्री एवं होडिंग्स से दैनिक वसूली हेतु बन्दोवस्ती की गई.पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार मंगलवार को कार्यालय

के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी – सह – प्रशासक, नगर परिषद, बरबीघा के समक्ष बन्दोवस्ती की बोली लगाने हेतु प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी. सर्वप्रथम प्राईवेट बस स्टैंड, बरबीघा की बन्दोवस्ती हेतु बोली लगाने हेतु माईकिंग के माध्यम से इच्छुक डाकवक्ताओं को बुलाने की प्रक्रिया अपनाई गई.जिसमें तीन लोग राजीव कुमार, घनश्याम सिंह एवं गुड्डु कुमार ने भाग लिया.प्रक्रिया में रामपुर सिंडाय गाँव निवासी घनश्याम सिंह को उच्चतम डाक(2367000रुपया ) बोलने के कारण सफल डाकवक्ता घोषित करते हुए मुख्य बस स्टैंड की बंदोबस्ती उनके नाम की गई.इसी प्रकार गौशाला स्टैंड की बन्दोवस्ती प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें दिवाकर सिंह के द्वारा उच्चतम बोली(293800रुपया)लगाई गई. तदोपरान्त फल, सब्जी बिक्रेता,गुमटीधारी से
दैनिक वसूली, टीनटिकट बिक्री एवं होडिंग्स सैरात की बन्दोवस्ती शुरू हुई. लेकिन पिछले बार की भांति इस बार भी इसमें लोगों ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई. लोगों को दिलचस्पी नहीं दिखाने के कारण इस बार भी इस सैरात की बंदोबस्ती नहीं हो पाई. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए बुधवार और गुरुवार को पुनः बैठक करके बोली लगाने की प्रक्रिया की जाएगी.


