
Sheikhpura: मुंगेर सांसद ललन सिंह इन दिनों लखीसराय के दौरे पर थे. इस दौरान लगातार वो गांव गांव जाकर जनता की समस्या को सुन रहे थे और उसका निपटारा भी कर रहे थे. अपने क्षेत्र से पटना जाने के क्रम में सांसद ललन सिंह शेखपुरा परिसदन में रूककर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार, पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष रणधीर सोनी, शंभू यादव, ब्रह्मदेव कुशवाहा, आलोक मुखिया, गुरु मुखिया, शंकर नेता, मेहुस मुखिया जयराम सिंह, रवि सिंह, सहित कई लोगों से मुलाकात की.

पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ललन सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय दल अपने अपने राज्य में ताकतवर हैं. ऐसे में हमलोग सीएम नीतीश से अनुरोध करेंगे की अलग अलग राज्य के क्षेत्रीय दलों के नेता से मिलकर बात करें और एकजुट होकर देश स्तर पर एकमत होने का प्रयास करेंगे.


आपको बता दें कि आज सांसद ललन काफी सुर्खियों में रहे क्योंकि उन्होंने नीतीश कुमार के शराबबंदी नीति की प्रशंसा करते हुए उन्होंने खुले मंच से कहा कि मीडिया और अखबार वाले आज बिहार के मुख्यमंत्री के खिलाफ हैं, क्यों खिलाफ हैं इसलिए कि दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है. अब दारू पीने के लिए नहीं मिल रहा है तो क्यों करें, अब मुख्यमंत्री जी बिहार की जनता को देखें या आपका मौज मस्ती को देखें.
