
Sheikhpura: सिविल कोर्ट द्वारा एक मामले में सजा सुनाए जाने के बाद भी दस वर्षों से फरार 5 आरोपियों में एक बाप – बेटा के घर की कुर्की जब्ती चेवाड़ा थाना पुलिस ने गडुआ गांव मंगलवार को पहुंचकर की. कुर्की -जब्ती अभियान का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने की.

इस कार्रवाई के दौरान गडुआ गांव निवासी और आरोपी रामाशीष सिंह तथा उनके पुत्र मृत्युंजय सिंह के घर की कुर्की जब्ती की गई. कुर्की जब्ती के दौरान पुलिस ने बाप और बेटे के घर का चौखट -किवाड़ , पलंग , चौकी , कपड़ा , बर्तन सहित अन्य सामानों को जब्त कर लिया. पुलिस ने बताया कि जानलेवा हमले और चोरी व चोरी के सामान की बरामदगी के मामले में इन लोगों के विरुद्ध कोर्ट द्वारा सजा सुनाया गया था उन्होंने बताया कि इस मामले के तीन आरोपी मनोज सिंह , रौशन सिंह तथा उदय सिंह भी फरार है.


इनके विरुद्ध भी कोर्ट द्वारा कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत किया गया है. उन्होंने बताया कि इन तीन फरार आरोपियों के घर में कोई सामान नहीं मिला. इनके नाम से सिर्फ जमीन उपलब्ध है. जिसके कारण उनके घरों की कुर्की जब्ती नहीं हो पाई. थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले का एकमात्र आरोपी छोटन सिंह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था जबकि पांच आरोपी अभी भी दस वर्षों से फरार चल रहे हैं.
