
बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड के केवटी ओपी थाना क्षेत्र के केवटी गांव में एक विवाहिता की हत्या कर उसका शव जलाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर मृतका के भाई के द्वारा थाने में पति समेत अन्य ससुराल वालों के खिलाफ हो हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतका की पहचान केवटी गांव निवासी शरद कुमार राज की 25 वर्षीय पत्नी अर्चना कुमारी के रूप में की गई है.मामले को

लेकर मृतका के भाई नवादा जिला के गोनी गांव निवासी बबलू सिंह ने शनिवार को पति शरद कुमार राज, उसके पिता दिनेश प्रसाद सिंह,भैसुर कुणाल सिंह और गोतनी चांदनी कुमारी उस चांद को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. वही इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी विरेंद्र यादव ने बताया कि घटना के बाद सभी परिजन घर छोड़कर फरार हो चुके हैं.आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है.


मिस कॉल से प्यार के बाद किया था प्रेम विवाह

जानकारी के मुताबिक मृतका अर्चना कुमारी को शरद कुमार राज से मिस कॉल के जरिए प्यार हुआ था. वर्ष 2015 में दोनों ने आपस में प्रेम विवाह किया था. शादी के समय मित्रता का भाई दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी किया करता था.जबकि मृतका अर्चना कुमारी अपने मां और पिता के साथ गांव पर रहती थी. अर्चना कुमारी ने अपने माता पिता और भाई के मर्जी के खिलाफ हो शरद कुमार राज से प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद वह ससुराल में रह रही थी. शरद कुमार राज पेशे से एक ट्रक ड्राइवर है. शादी के बाद लगभग सात वर्षों के दौरान दो बेटी और एक बेटा को भी मृतका को जन्म दिया था. इसमें से बड़ी बेटी 5 साल की छोटी बेटी 3 साल की वहीं से डेढ़ साल का पुत्र भी है.
मायके वालों को फोन कर जताया था हत्या करने की आशंका
मृतका के भाई ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर में अर्चना कुमारी ने अपनी भाभी नीतू कुमारी को फोन करके हत्या करने की आशंका की बात बताई थी.उस समय उसने फोन पर बड़ा भैसुर और गोतनी का नाम लिया था.संध्या 4:00 बजे अचानक अर्चना कुमारी का मोबाइल बंद हो गया. किसी अनहोनी की आशंका में ही मृतका के मायके के करीब आधा दर्जन परिजन गाड़ी से संध्या में केवटी गांव पहुंचे थे.अर्चना कुमारी को घर में नहीं पाकर घरवालों से सवाल जवाब किया लेकिन किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.इसके बाद सबसे पहले परिजन बरबीघा थाना पहुंचे और वहां जमकर हंगामा किया. इसके बाद मृतका के भाई के आवेदन पर ही केवटी ओपी थाना पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया. आवेदन में उल्लेख किया गया है कि उसकी बहन की हत्या कर अभियुक्तों के द्वारा गांव में ही जला दिया गया है. वही प्राथमिकी दर्ज करने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. कृतिका के भाभी नीतू कुमारी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है.