
घाटकुसुम्भा (शेखपुरा) प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाटकुसुंभा सोमवार को माफो पंचायत के महादलित टोला में स्वास्थ शिविर का आयोजन करेगा. जिलाधिकारी के आदेश अनुसार इसे लेकर सभी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए विशेष चिकित्सकों को भी तैनात किया गया है.

गांव और क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि मुखिया आदि को भी इस संबंध में सूचना दी गई है. प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खुशबू कुमारी ने इस संबंध में सभी संबंधित पक्षों को सूचना दिया है. इस में तैनात रहने वाले फार्मासिस्ट, एएनएम और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को भी भाग लेने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य शिविर में लोगो के स्वास्थ्य जाँच के साथ दवा की भी व्यवस्था की जा रही हैं. स्वास्थ्य शिविर का आयोजन माफो के सामुदायिक भवन में किया जाएगा. गौरतलब है कि सरकार के निर्देशों में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ विभाग को जिले के सभी प्रखंड क्षेत्रों के कम से कम एक महादलित टोला में प्रत्येक महीने इस प्रकार के शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है.


