
Sheikhpura:-नगर परिषद शेखपुरा द्वारा शनिवार को दुकानदारों द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग करने के खिलाफ सघन अभियान चलाया गया. परिषद द्वारा इसके साथ साथ नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने का काम भी किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में सिंगल यूज प्लास्टिक से बने सामग्री थर्मोकोल आदि जब भी किए गए. दुकानदारों से 2000 रूपया का जुर्माना कर उन्हें कड़ी

चेतावनी दी गई. इस संबंध में प्राप्त जानकारी में बताया गया कि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र के दल्लू चौक से स्टेशन रोड और कटरा बाजार में यह अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. इस दौरान भारी मात्रा में प्लास्टिक से बने सामान जब किए गए. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके रोक को लेकर नगर परिषद द्वारा आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी. बताया गया कि नगर प्रशासन की सुस्ती के कारण बड़ी संख्या में दुकानदार प्लास्टिक में भी लोगो को खरीदारी की सामग्री दे रहे थे. इसके साथ प्रतिबंधित प्लास्टिक के ग्लास, थर्मोकोल थाली और कटोरी भी खुलेआम बिक्री किये देखे जा रहे थे. नगर परिषद के इस सख्ती के बाद दुकानदारो में भय देखा जा रहा है.


