
Sheikhpura:-भाजपा के विधि प्रकोष्ठ द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मानाने की तियारी शुरू कर दी गयी है. इसे लेकर शनिवार को जिला विधिज्ञ संघ के पुस्तकालय भवन में भाजपा विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक

आयोजित हुई. बैठक में 25 सितम्बर को पटना स्थित ज्ञान भवन में महामया पंडित दीनदयाल की जयंती के अवसर पर बिहार – प्रदेश के अधिवक्ताओं का महासम्मेलन एवं विधि प्रकोष्ठ की ओर से स्मारिका का विमोचन किया जाना है. महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए तन, मन, धन से सहयोग करने एवं यहाँ से बड़ी संख्या में अधिवक्ता के महासम्मेलन में शामिल होने की अपील की गयी. बैठक में भाजपा नेता और अधिवक्ता मनोज कुमार सिन्हा, डा अंजनी कुमार सिंह, जय शंकर प्रसाद शर्मा सहित बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़े अधिवक्ता शामिल हुए. बैठक में महासम्मेलन को लेकर अधिक से अधिक अधिवक्ता को शामिल करने के लिए जन सम्पर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.


