शेखपुरा में युवक को हथियार भिड़ाकर 20 हजार नकदी और मोबाइल लूटा..मारपीट कर किया घायल

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा जिले में शनिवार की देर शाम शेखपुरा शहर से पशुपालन का प्रशिक्षण लेकर बाईक पर सवार होकर अपने घर कसार गांव वापस लौट रहे एक 22 वर्षीय युवक मनोहर कुमार को रास्ते में घेर कर आधा दर्जन की संख्या में हथियारों से लैस नाकाबपीश बदमाशों ने मारपीट कर 20 हजार रूपए और एक मोबाइल लूट लिया.सरेशाम इस दुःसाहसिक घटना को अंजाम देने के

बाद अपराधी गण भाग निकले। इस घटना को अपराधियों ने मौला नगर गांव के समीप बलपूर्वक बाईक रोक कर घटना को अंजाम दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक के ऊपर बदमाशों ने प्राणघातक हमला किया ।घायल युवक को बाद में मौला नगर गांव के लोगों की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा में भर्ती कराया गया। जहां युवक का इलाज चल रहा है। सूत्रों ने बताया कि युवक बीते कल यानि शुक्रवार को अपनी भाभी को असम से पहुंचाकर घर आया था और आज आरसेटी द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेने गया था।उसी दौरान अपनी मां का इलाज कराने हेतु बैंक से 20 हजार रूपए भी निकाला था। जिसे बदमाशों ने लूट लिया। घटना में शामिल तीन बिना नकाब के अपराधियों की पहचान युवक ने की है। जिसमे कसार गांव के रविदास टोला के विकास रविदास , सोनू कुमार और राहुल दास बताया गया है।जबकि तीन अन्य बदमाश अपने अपने चेहरे पर मास्क लगाए थे। जिसके कारण उन तीनो की पहचान नहीं हो पाई है। घायल युवक ने बताया कि घटना में शामिल अपराधी गण साइबर क्रिमिनल हैं। घटना के संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।



Please Share On