गायत्री शक्तिपीठ में अखंड ज्योति पाठक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के माउथ गांव के पास स्थित गायत्री शक्तिपीठ में रविवार को अखंड ज्योति पाठक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में बिहार के प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ के युवा प्रतिनिधि अभिषेक पाठक,ब्रजेश कुमार एवं अरविंद कुमार उपस्थित हुए.मुख्य अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर स्थानीय गायत्री परिवार से जुड़े सदस्यों के द्वारा किया गया. संगोष्ठी में मुख्य रूप से गायत्री परिवार के

संस्थापक तथा युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा गठित मासिक पत्रिका “अखंड ज्योति” के नियमित स्वाध्याय पर प्रकाश डाला गया. उपस्थित गायत्री परिवार के सदस्यों को अखंड ज्योति पत्रिका के बारे में बताते हुए मुख्य अतिथि अभिषेक पाठक ने कहा कि पत्रिका का नियमित स्वाध्याय हमारे विचारों एवं जीवन को परिवर्तित करने की क्षमता रखता है. इस अवसर पर अखंड ज्योति पत्रिका का नियमित पाठ करने वाले पाठकों ने भी बारी बारी से संगोष्ठी में इसके स्वाध्याय के बाद उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में अपना विचार प्रकट किया. कई पाठकों ने बताया कि पत्रिका के नियमित अध्ययन से उनके जीवन में पहले की भांति काफी बदलाव आया है. पत्रिका के नियमित पाठ से नकारात्मक चीजों से मुक्ति मिलती है. व्यक्ति के अंदर सकारात्मक बातों का समावेश होता है.जिससे उनके अंदर एक नई ऊर्जा का संचार होता है.संगोष्ठी को सफल बनाने में गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी सरवन कुमार गायत्री परिवार बरबीघा के संरक्षक डॉ सी बी शर्मा प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ के मार्गदर्शक मनोज कुमार एवं युवा प्रकोष्ठ के सभी भाइयों का सहयोग सराहनीय रहा.



Please Share On