
बरबीघा:-हमेशा किसानों के लिए आवाज बुलंद करने वाली भाजपा के प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा के द्वारा खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए धरना दिया जाएगा. यह धरना एक सितंबर को सैकड़ों किसानों के साथ बरबीघा प्रखंड कार्यालय पर दिया जाएगा. डॉक्टर पूनम शर्मा ने इस बात की लिखित जानकारी प्रखंड विकास

पदाधिकारी को भी दे दिया है. इस संबंध में उन्होंने बताया कि केंद्र से पर्याप्त मात्रा में जिले को खाद का आवंटन किया जाता है.लेकिन स्थानीय स्तर पर खाद का बंदरबांट करते हुए प्रत्येक वर्ष बरबीघा के किसानों को उपेक्षित रखने का काम जिला प्रशासन करती है.खाद की किल्लत होने से कालाबाजारी शुरू हो जाती है.क्षेत्र के किसान ऊंचे दाम पर जहां-तहां से खाद खरीदने के लिए मजबूर हो जाते हैं. किसान को पहले से ही सुखार की आशंका की चिंता खाए जा रही है.ऐसे में खाद की कालाबाजारी उनके जख्मों पर नमक रगड़ने का काम कर रही है. किसानों की बदहाली के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों विधायक और सांसद को भी उन्होंने जिम्मेदार ठहराया.उन्होंने कहा कि विधायक व सांसद कभी भी क्षेत्र के किसानों के लिए आवाज नहीं उठाते हैं.बिहार सरकार का रवैया भी हमेशा किसानों के प्रति सुस्त ही रहा है. पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के किसानों से फोन के माध्यम से लगातार खाद की समस्या के बारे में उन्हें जानकारी मिल रही थी. इसी समस्या को लेकर रविवार को अपने आवासीय कार्यालय रामपुर सिंडाय में उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक किया था. बैठक में किसानों के हित में तथा खाद्य
कालाबाजारी रोकने के लिए एक सितंबर को बरबीघा प्रखंड कार्यालय पर धरना देने का निर्णय लिया गया. मौके पर भाजपा नेता हीरालाल सिंह शिव बच्चन सिंह रजनीश कुमार, मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे


