
शेखपुरा:- जिले में आत्महत्या करने का मामला लगातार आ रहा है। दो माह के अंदर छह लोग आत्महत्या कर चुके हैं. इसी कड़ी में आत्महत्या की एक घटना सदर प्रखंड के भीकमपुर गांव में घटी. जहां एक 22 वर्षीय नव विवाहिता ने गले में फांसी का फंदा लगाकर छत में लगे पंखे से झूल गई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतका गांव के विकास कुमार की पत्नी सुलेखा कुमारी बताई गई है.मृतका की शादी महज तीन माह पहले हुई थी.मृतका नालंदा जिला

अंतर्गत कतरीसराय थाना क्षेत्र के तराय गांव निवासी आनंदी राउत की पुत्री बताई गई है.घटना की सूचना मिलते ही हथियावा ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद और एएसआई देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका की लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दी.पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाल के सावन माह के पूर्णिमा के दिन सुलेखा को उसका पति मैके से अपना घर लाया था. उसने ससुराल वालों से कहा था कि उसकी मां का तबीयत खराब है. इसलिए भाई में अकेले होने के कारण बीमार मां की देखरेख करने हेतु सुलेखा को अपने साथ ले जा रहा हूं. सूत्रों ने बताया कि मृतका का पति एक दिन पहले ही मजदूरी करने घर से कोलकाता के लिए रवाना हुआ था. पति की अनुपस्थिति में बीबी ने घटना को अंजाम दे दिया.उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतका के मैके से परिवार वाले यहां पहुंच गए हैं.मैके वालों का आरोप है कि पति सहित ससुराल वालों ने विवाहिता के गले में फांसी का फंदा लगाकर हत्या कर दी गई है.पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मृतका के मैके वालों से लिखित शिकायत मिली है.


