BREAKING:बरबीघा में शराब पार्टी के वायरल वीडियो के मामले में प्राथमिकी हुआ दर्ज..जानिए किसको बनाया गया अभियुक्त..किसने दर्ज कराई प्राथमिकी

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में बीते गुरुवार को नर्तकी के साथ शराब पार्टी करते युवाओं का वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया.यह प्राथमिकी ऑनलाइन सामानों की डिलीवरी देने वाले मातृ खुशी इंटरप्राइजेज के मालिक राजकुमार विमल के आवेदन पर दर्ज किया गया है. राजकुमार विमल लखीसराय जिला के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम किशुन सिंह के पुत्र है.इस प्राथमिकी

में शेखपुरा जिला के पथररैटा गांव निवासी मनोज रविदास के पुत्र मुन्ना कुमार नालंदा जिला के बिंद थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव निवासी सतीश सिंह के पुत्र विकास कुमार सहित उनके अन्य मित्रों पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.इस संबंध में राजकुमार विमल ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि उनके कंपनी के ऊपर शराब और शबाब पार्टी किया गया है.इसके बाद उन्होंने बिना समय गवाएं अपने दो कर्मचारी सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करा दिया है. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने जगह की पुष्टि की थी.ऐसा माना जा रहा कि पुलिस के डर से मालिक के द्वारा आखिरकार प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.गौरतलब हो कि बीते गुरुवार को सुबह सोशल मीडिया और स्थानीय न्यूज़ पोर्टल पर बार बालाओं के साथ हाथ में शराब की बोतल लेकर नाचते युवाओं का वीडियो वायरल हुआ था.इस घटना को कई दैनिक अखबारों ने भी प्रमुखता से छापा था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा वीडियो की जांच पड़ताल करवाई गई थी. आखिरकार बाल बाल आपके साथ शराब पार्टी करते ही बाहों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जाएगा.



Please Share On