हुजूर परिवार के साथ रहने में परेशानी हो रही है घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवा दीजिए

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के केवटी पंचायत अंतर्गत बैजनाथपुर गांव के दर्जनों दलित और पुरुष जमीन मांगने के लिए सोमवार को अंचल कार्यालय बरबीघा पहुंचे. अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव से लोगो ने पारिवारिक और आर्थिक स्थिति को देखते हुए घर बनाने के उद्देश्य से जमीन उपलब्ध करवाने का मांग किया.इस संबंध में गांव के लक्ष्मी मल्लिक, रानी देवी, शोभा देवी, सलूजा देवी

आदि ने बताया कि पूर्व से उन लोगों का परिवार छोटे-छोटे कच्चे मकान में रहता आ रहा है.परिवार बड़ा हो जाने के कारण रहने सहने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.अधिकांश परिवार छोटे छोटे कमरे में पूरा परिवार सोने के लिए मजबूर है.जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण वेलोग अपना घर भी बनाने में पूरी तरह से असमर्थ है.लोगों ने बताया कि हम लोगों के पास इतना पैसा नहीं है कि जमीन खरीद कर घर बना सकें. इसलिए अंचलाधिकारी से घर बनाने हेतु सरकारी जमीन उपलब्ध करवाने का मांग किया गया है. वही इस संबंध में अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव ने बताया कि लोगों की मांग पर विचार किया जा रहा है. गांव में अगर कहीं भी सरकारी जमीन होगी तो आधिकारिक स्तर पर बातचीत करके लोगों को जमीन उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा.गौरतलब हो कि पहले भी यहां के दलित लोग विभागीय उपेक्षा का शिकार हो चुके हैं. दरअसल यहां लाखों की लागत से बनने वाले सार्वजनिक शौचालय को भी बैजनाथपुर गांव में ना बनाकर उसे बभनिमा गांव में बना दिया गया था.इस वजह से आज भी समुदाय के लोग खुले में शौच जाने के लिए मजबूर है. लोगों ने कहा कि जनप्रतिनिधि भी हमें सिर्फ चुनाव के समय ही अपना समझते हैं. चुनाव खत्म होने के बाद हमारी समस्याओं पर स्थानीय जनप्रतिनिधि से लेकर विधायक व सांसद तक किसी के द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जाता है.



Please Share On