
बरबीघा:-तीज के अवसर पर बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में छात्राओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया.इसमें विद्यालय के कक्षा आठवीं और दसवीं के सैकड़ों छात्राओं ने भाग लिया. कॉन्टेस्ट में छात्राओं ने मेहंदी के एक-से-बढ़कर एक आकर्षक डिज़ाइन बनाए.कांटेस्ट में आयशा परवीन, आशिका रानी, रिया कुमारी, नूर आफ़सा, एवम निशा कुमारी एवम को

उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विजेता घोषित किया गया.विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव एवम शिक्षक राहुल कुमार द्वारा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि बच्चों की कलात्मकता को निखारने एवं शिक्षा को बहुआयामी और बहुउद्देशीय बनाने हेतु इस प्रकार के अनूठे कार्यक्रम विद्यालय में नियमित रूप से आयोजित होते रहते हैं.इस तरह के आयोजन से बच्चों में रचनात्मक एवं सृजनात्मक ज्ञान का भी विकास होता है.प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं में भी मेहंदी कॉन्टेस्ट के प्रति काफी उत्साह देखा गया. छात्राओं ने इस दौरान एक दूसरे के हाथों पर मेहंदी लगाकर तथा एक से एक मेहंदी का डिजाइन बनाकर अपनी कलात्मकता का प्रदर्शन किया.इस कॉन्टेस्ट की को-ऑर्डिनेटर टीचर स्नेहलता पांडेय रहीं. स्नेह लता पांडे छात्राओं को मेहंदी प्रतियोगिता के दौरान अच्छे तरीके से मेहंदी लगाने के लिए से प्रेरित करती देखी गई


