खेल दिवस के अवसर पर जिले के संस्कार पब्लिक स्कूल में कई प्रकार के खेल हुए आयोजित

Please Share On

Sheikhpura:-जैसा कि आप जानते हैं की भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है.
1928, 1932 और 1936 में भारत के लिए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह का आज जन्मदिन है.उन्होंने 1926 से 1949 तक अपने करियर में 570 गोल किए जो कि अपने आप में एक बड़ी बात है.इसी अवसर पर सोमवार को शेखपुरा जिले की शान संस्कार पब्लिक स्कूल में खेल-दिवस का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ चार अलग-अलग समूह सफेद,नीला,हरा एवं पीला टीम के बीच किया

गया.कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय के खेल-शिक्षक बबलू कुमार व खेल-शिक्षिका कविता कुमारी के शुभ हाथों से किया गया.विद्यालय प्रधानाचार्य ने सर्वप्रथम मेजर ध्यानचंद को नमन करते हुए कहा की यह दिन देश के खेल नायकों और चैंपियनों को भी समर्पित है, जो देश को गौरवान्वित करने की दिशा में उनके योगदान और समर्पण का सम्मान करते हैं. साथ ही साथ उन्होंने खेल के समस्त प्रतिभागियों के बीच यह भी कहा कि आज के इस दौर में खेल के मूल्यों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य के अलावा अनुशासन, दृढ़ता, खिलाड़ी भावना, टीम वर्क और बड़े पैमाने पर जनता को खेलों को लेने के लिए प्रोत्साहित करना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है.इसके अलावा उन्होंने कहा की खेल-दिवस को मनाने का एक और कारण यह भी है कि खिलाड़ी और युवा फिट और स्वस्थ होने के महत्व को समझें. खेल ही नहीं, बल्कि फिटनेस और स्वास्थ्य को भी अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना है. जिस प्रकार से आज के इस दौर में भारत सरकार ने फुटबॉल, रनिंग, खो-खो, टेनिस, हॉकी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, हैंडबॉल, बास्केटबॉल और टेबल टेनिस के अलावा कई अन्य फन एक्टिविटीज स्कूल, कॉलेज और अन्य संस्थानों से आयोजित कराने का आहवान किया उसे प्रत्येक विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक को समझने की जरूरत है.अंततः उन्होंने इस दिवस के विजेता नीला-समूह उप-विजेता सफेद समूह को खेल शिक्षकों की मदद से ट्रॉफी एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित भी किया.



Please Share On