
Sheikhpura: शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची पंचायत में पड़ने वाले मीर बीघा गांव में भूमि विवाद को लेकर देवर ने अपनी भाभी को मारपीट कर घायल कर दिया. घटना में घायल महिला को ग्रामीणों की सहायता से इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेखोपुर सराय में भर्ती कराया गया.

घायल महिला 36 वर्षीय संगीता देवी के सिर पर लाठियों से प्रहार कर उसे बुरी तरह फोड़ दिया. इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक निक्की रानी ने बताया कि घायल महिला द्वारा घटना के संबंध में एक लिखित शिकायत पुलिस को दी गई है. मामले की छानबीन की जा रही है. घायल महिला के साथ थाना पहुंची परिवार की सिहंता देवी ने बताया कि घायल महिला का देवर पिछले दस दिन से शराब पीकर गाली गलौज कर रहा है.


संगीता देवी के नाम से ब्लॉक से एक यूनिट प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है. प्रथम किस्त की मिली राशि से वह अपना घर बनाना शुरू की है. जिसे आकर छोटा देवर चुन्नू चौधरी और उसका पुत्र रोक दिया और निर्माणाधीन मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही इसका विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
