
बरबीघा:- भारत विकास परिषद के तत्वाधान में कोरोना काल के बाद पहली बार राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.भारत विकास परिषद सदाशिव शाखा बरबीघा की अगुवाई में यह आयोजन सामाचक मोहल्ले में स्थित सदानंद भवानी मैरिज हॉल में किया जाएगा. कार्यक्रम का आयोजन रविवार 4 सितंबर को सुबह 9:00 बजे से किया जाएगा.इस प्रतियोगिता में मुख्य

अतिथि के रुप में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जवाहर लाल तथा नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति और वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के प्रभारी कुलपति डॉक्टर के सी सिन्हा उपस्थित होने.कार्यक्रम का उद्घाटन शेखपुरा के पुलिस अधीक्षक कल्याण आनंद द्वारा किया जाएगा. इस संबंध में भारत विकास परिषद सदाशिव शाखा के सदस्य नवीन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों तथा अलग-अलग विद्यालयों के छात्र छात्राओं को समूह गान प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा. इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले टीम को सम्मानित किया जाएगा.साथ ही विजेता टीम को अंतर जिला और प्रांत स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में भाग लेने का भी मौका मिलेगा. विदित हो कि भारत विकास परिषद विगत कई वर्षों से नागरिकों में देशभक्ति की भावना जगाने और नैतिक मूल्यों के विकास के उद्देश्य से पूरे भारतवर्ष में विद्यालय स्तरीय देशभक्ति के गीतों की प्रतियोगिता आयोजित करती है.
प्रतियोगिता में सभी शाखाओं से चयनित सर्वश्रेष्ठ विद्यालय के 6 से 8 बच्चों का समूह भाग लेता है और हिंदी और संस्कृत दोनों भाषाओं के एक-एक गीत संगीत धुन के साथ प्रस्तुत करते हैं. यह प्रतियोगिता शाखा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी आयोजित किया जाता है.


