बिजली पानी और राशन की समस्या को लेकर लोगों में आक्रोश..बिजली विभाग और प्रखंड कार्यालय का किया घेराव

Please Share On

बरबीघा:- बिजली की समस्या से बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में मुश्किल से 6 से 7 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है.बिजली की समस्या से ही आक्रोशित आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने बुधवार को बरबीघा बिजली विभाग का घेराव किया. राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला अध्यक्ष तथा पूर्व बरबीघा विधानसभा प्रत्याशी गोपाल कुमार की अगुवाई में

जगदीशपुर,तेउस, काशीबीघा जयरामपुर, तोयगढ़ आदि गांव के ग्रामीण बिजली विभाग पहुंचे थे. ग्रामीणों ने बताया कि पूरा इलाका नल जल योजना पर ही पानी के लिए निर्भर है.लेकिन बिजली आपूर्ति नियमित रूप से नहीं होने के कारण नल जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. गोपाल कुमार की अगुवाई में ग्रामीणों ने सहायक विद्युत अभियंता को ज्ञापन सौंप कर देगी व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग की है. वही सहायक विद्युत अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि पूर्व में जिला को 50 से 55 मेगा वाट भी ले आवंटित होती थी.लेकिन वर्तमान में 30 से 35 मेगावाट बिजली ही जिले को मिल रही है. ऊपर से बिजली आपूर्ति में कमी होने के कारण ही लोगों को कम बिजली मिल रही है.जैसे ही जिले को पर्याप्त बिजली मिलेगी लोगों की समस्याएं स्वतः खत्म हो जाएगी. इसके बाद तेउस पंचायत की सैकड़ों की संख्या में जनता नल जल और राशन की समस्या को लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंच गई. इस संबंध में गोपाल कुमार ने बताया कि आज भी नल जल योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो पाया है. इस वजह से कई घरों में आज तक पानी नहीं पहुंच पाता है.ठेकेदार को फोन करने पर हम ग्रामीणों को काफी



बरबीघा प्रखंड कार्यालय में धरने पर बैठे लोग

खरी-खोटी सुनने को मिलती है. इसके अलावा काशबीघा जयंती ग्राम मुसहरी में सैकड़ों दलित परिवारों का राशन कार्ड नहीं बना हुआ है.यही पूरे पंचायत में लगभग एक हज़ार से अधिक गरीब परिवार का सरकार के राशन योजना से वंचित है.कई बार फॉर्म भरने के बाद भी राशन कार्ड निर्गत नहीं किया गया है. इन सब समस्याओं को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से गोपाल कुमार की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल मिला. गोपाल कुमार ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा कौन पटिया अधिकारी से

प्रखंड कार्यालय में जनता के साथ राजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार

भी जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने का आश्वासन मिला है.जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो हम लोग सड़कों पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे. इस मौके पर समाजसेवी किशोर कुणाल राहुल कुमार गोलू कुमार मुरारी कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Please Share On