
Desk: नीतीश सरकार में मंत्री कार्तिकेय सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री सचिवालय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री कार्तिकेय सिंह का इस्तीफा मंजूर करते हुए उसकी राज्यपाल फागू चौहान को अनुशंसा भेज दी है. कार्तिकेय सिंह के इस्तीफा देने के बाद राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता को गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

सीएम नीतीश ने कार्तिकेय सिंह को आज ही यानी बुधवार को विधि मंत्री से बदल कर गन्ना उद्योग मंत्री बनाया था. बुधवार की देर शाम मुख्यमंत्री सचिवालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जो जानकारी दी है उसके मुताबिक गन्ना उद्योग मंत्री श्री कार्तिक कुमार ने आज दिनांक 31 अगस्त 2022 को अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को समर्पित किया। मुख्यमंत्री ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल श्री फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी। श्री कार्तिक कुमार अब राज्य मंत्री परिषद के सदस्य नहीं रहे।गन्ना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता को दिया गया है।


