तिलैया – वजीरगंज दोहरीकरण के कारण 3 घंटा लेट शेखपुरा स्टेशन पहुंची गया हावड़ा एक्सप्रेस…आज 03315-16 जमालपुर गया और गया जमालपुर पैसेंजर ट्रैन रद्द.

Please Share On

शेखपुरा. तिलैया – वजीरगंज स्टेशन के बीच हो रहे दोहरीकरण रेल लाइन के कारण क्यूल – गया रेलखंड से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. इसको लेकर बुधवार को 13024 गया – हावड़ा एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से शेखपुरा रेलवे स्टेशन पहुंची. गया – हावड़ा एक्सप्रेस शेखपुरा स्टेशन 2.04 मिनिट पर पहुंचती है लेकिन 5:15 पर पहुंची. इसके अलावा गया से क्यूल के लिए जाने वाली 03390 पैसेंजर ट्रैन भी 2.50 घंटा लेट पहुंची. 03616

जमालपुर से गया जाने वाली फास्ट पैसेंजर को कैंसिल कर दिया गया. दोहरीकरण का कार्य 2 सितंबर तक चलेगा इस दौरान कई ट्रेनें विलंब से चलेगी. इसके अलावे गुरुवार को जमालपुर से गया जाने वाली 03615-16 ट्रैन को कैंसिल किया गया है. दोहरीकरण के कार्य के कारण गया क्यूल से निकलने वाली ट्रेनों के विलंब से यात्रियों की परेशानियां बढ़ गई हैं. ट्रेन के देर से चलने के कारण सबसे ज्यादा यात्रियों को परेशानी हुई. लंबी दूरी की ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर जाना पड़ा।



Please Share On