
बरबीघा:- बरबीघा नगर क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को दोपहर में फिर घर के आगे खड़ी एक बाइक चोर ले भागे. मामले को पीड़ित के द्वारा बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. इस संबंध में पेशे से शिक्षक सामस खुर्द गांव निवासी मनोरंजन सिंह ने बताया कि वह अपने ग्लैमर

बाइक(गाड़ी संख्या JH9AC0262) से बरबीघा नगर क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ला में होम ट्यूशन पढ़ाने गए थे. ट्यूशन पढ़ाने के बाद जब वे वापस घर से निकले तो वहां से अपनी बाइक को गायब पाया. काफी खोजबीन करने के बाद भी बाइक का कहीं अता पता नहीं चला. इसके बाद अज्ञात के विरुद्ध बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.बताते चलें कि हाल के दिनों में बाइक चोरी की संख्या में बढ़ोतरी होने से बाइक मालिकों में हड़कंप मच गया है.चोरों ने एक बार फिर से पुलिस को खुला चैलेंज देते हुए दिनदहाड़े बाइक की चोरी करनी शुरू कर दी है. वही लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना के बाद नगरवासी फिर से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करने लगे हैं.


