राष्ट्रीय सहारा के जमा कर्ताओं में भुगतान की मांग को लेकर निकाला तिरंगा रैली लोजपा नेता इमाम गजाली का भी मिला समर्थन

Please Share On

शेखपुरा. राष्ट्रीय सहारा के जमा कर्ताओं ने पैसों की भुगतान की मांग को लेकर संयुक्त ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले जिले में तिरंगा यात्रा निकाला. यह तिरंगा यात्रा अरघौती धाम परिसर से निकलकर बुधौली बाजार, गिरिहिंडा चौक, स्टेशन रोड होते हुए दल्लू चौक के रास्ते कटरा चौक होते हुए समाहरणालय के समक्ष जाकर संपन्न हो गया. समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन का आयोजन कर उपभोक्ताओं ने केंद्र सरकार और सहारा सुप्रीमो सुब्रत राय के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार से गरीबों

के पैसे उनके हाथों तक पहुंचाने की मांग की. धरना के दौरान उपभोक्ताओं का एक दल डीएम सावन कुमार से मिला जिससे उपभोक्ताओं ने अपनी समस्याओं का जिक्र किया जिस पर जिलाधिकारी सावन कुमार ने बेहतर पहल करते हुए कमेटी की गठन करने और एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने की बात कही ताकि उपभोक्ता इस पर अपनी शिकायत या जानकारी उपलब्ध कर सकेंगे. इस दौरान दर्जनों महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाई. इस कार्यक्रम में ऑल इंडिया जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के जिला अध्यक्ष धीरज कुमार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज शर्मा, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ कुसुमलता जायसवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इजहार अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम सुरेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष आरपी शर्मा सहित अन्य लोग के अलावे शेखपुरा से स्थानीय कार्यकर्ता में अरविंद हरि ओम धीरज कुमार सहित अन्य मौजूद रहे.



लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने भी प्रदर्शनकारियों का किया समर्थन

लोजपा रामविलास के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष इमाम गजाली ने प्रदर्शनकारियों के समर्थन में अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतरे. लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शेखपुरा जिला में सैकड़ों लोगों ने अपने पाई पाई जमा करके सहारा इंडिया बैंक में निवेश किया था. लेकिन जरूरत के बाद अब बैंकों उन्हें, उन्हीं का पैसा देने से मना कर रही है.सहारा इंडिया में जमा धन राशि की वापसी को लेकर सड़क पर निवेशक, सहारा एजेंट एवं हजारों की संख्या में पीड़ित लोग सड़कों पर उतरे.बेबस हर के आंखों में आंसू और एक उम्मीद की आस लेकर आंदोलन किया गया. लेकिन अवसोस एक भी सत्ताधारी दल के नेता इनके समर्थन में नहीं उतरे.गरीब परिवार ने अपने खून पसीने की कमाई से काटकर राष्ट्रीय सहारा में एक एक रुपया जमा किया था. लोगों को अपना ही पैसा मांगने के लिए सड़कों पर आंदोलन करना पड़ रहा है. यह परिस्थिति दर्शाती है कि ना तो राज्य सरकार और ना ही केंद्र सरकार को गरीबों की चिंता है.उन्होंने बताया कि सांसद चिराग पासवान को भी इस बात की जानकारी मेरे द्वारा दिया गया है.उन्होंने सांसद में इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात कही है.हर पीड़ित परिवार के साथ वह कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. पूरी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास बेसहारा और मजलूम गरीब परिवार और उनके जो एजेंट हैं उनके इंसाफ के लिए आखिरी दम तक लड़ने का वादा करता हूं.

Please Share On