
शेखपुरा:-भाजपा के प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा रविवार को मृतक फौजी के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए सदर प्रखंड के रसलपुर गांव पहुंची.दरअसल बीते गुरुवार को छुट्टी लेकर घर पहुंचे आर्मी के जवान रविंद्र सिंह के पुत्र गौतम कुमार की खेतों की तरफ जाने के दौरान करंट की चपेट में आने की वजह से मौत हो गई थी.फौजी की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए भाजपा नेत्री ने कहा कि किसी

परिवार का इकलौता सहारा छिन जाने से बड़ा दुख परिवार के लिए हो ही नहीं सकता.इसके अलावा उन्होंने फौजी की मौत के बाद जिला प्रशासन के तरफ से उनके सम्मान में किसी प्रकार का कोई पहल नहीं करने को लेकर भी काफी भड़क उठी.उन्होंने कहा कि जो फौजी सरहद पर देश और देशवासियों की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने तक से नहीं चूकते.वैसे फौजी की अप्राकृतिक मौत के बाद एक भी जिला स्तरीय पदाधिकारी का उनके घर पर नहीं पहुंचना यह दर्शाता है कि जिला प्रशासन की वेदना शुन्य हो गई है.उन्होंने विधायक और सांसद को भी जमकर खरी-खोटी सुनाई और कहा की परिवार की सहायता के लिए अभी तक किसी प्रकार का कोई पहल उनलोगों की तरफ से नहीं किया गया है.मौके पर तुरंत उन्होंने शेखपुरा के अंचलाधिकारी को फोन करके परिवार को मिलने वाले हर संभव सरकारी सहायता तत्काल दिलाने का आग्रह किया. मामले को लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा से भी बातचीत किया.उन्होंने पुलिस कप्तान से परिवार को उचित सम्मान दिलवाने का आग्रह किया.उन्होंने कहा कि फौजी हमारी देश की शान होते हैं. लेकिन मरणोपरांत उनके परिवार को सम्मान नहीं मिलना यह दर्शाता है कि



फौजियों के प्रति अधिकारियों के मन में सम्मान का कोई भाव नहीं है.जिसके भरोसे पूरा भारत वासी घरों में चैन की नींद सोते हैं उन्हें मरणोपरांत सम्मान नहीं मिलना बड़ी शर्म की बात है. मैं भगवान से मृत आत्मा की शांति के लिए तथा परिवार को दुख से सहने की शक्ति देने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं.
