
Sheikhpura: जिले में इन दिनों एक वायरल वीडियो ने तहलका मचा दिया है. जिस किसी को वायरल वीडियो की जानकारी मिल रही है वो काफी बुरा भला कह रहे हैं. वायरल वीडियो की हकीकत को जानकर कुछ लोग तो शर्म से सिर नीचे कर ले रहे हैं. दरअसल शिक्षक दिवस के दिन ही जिले के ही एक गांव के एक स्कूल में एक महिला टीचर और पुरूष शिक्षक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं. बात सिर्फ पकड़े जाने की ही नहीं है बल्कि गांववालों ने सबूत के तौर पर वीडियो भी बना लिया है और अब उसे वायरल कर दिया है.

वैसे वायरल वीडियो की पुष्टि शेखपुरा लाइव नहीं करता है लेकिन वीडियो सिरारी ओपी इलाके के एक गांव का बताया जा रहा है. गांव वालों से पूछने पर पता चला है कि शिक्षक दिवस के दिन बच्चों को पहले शिक्षक और शिक्षिका ने छुट्टी दे दिया और उसके बाद दोनों विद्या के मंदिर में गंदा काम करने लगे. हालांकि बाद में किसी ने गांव वालों को इसकी सूचना दे दी. गांव वालों ने पहले चुपके से दोनों को लव मुद्रा वाला वीडियो कैमरे में कैद कर लिया और वायरल कर दिया.


गांव वालों ने बताया कि इन लोगों का ये रोज दिन का है. जब हमलोग इस बारे में सर लोग को कहते थे तो एससी एसटी एक्ट में फंसाने की बात करते थे. फिलहाल जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक उस स्कूल में पिछले दो दिनों से ताला लगा हुआ है. दोनों शिक्षक फरार बताए जा रहे हैं वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अश्विनी कुमार ने गांव वालों के साथ मीटिंग की है और गांव वालों को कहा है कि ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
