
बरबीघा:-बरबीघा नगर परिषद के लिए सभापति और उपसभापति पद का आरक्षण रोस्टर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जारी होते ही तमाम राजनीतिक अटकलों पर विराम लग गया. चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए लिस्ट के अनुसार बरबीघा में सभापति पद के लिए अन्य पिछड़ा

वर्ग को आरक्षण दिया गया है.वही उपसभापति पद के लिए अनारक्षित (जनरल महिला) को आरक्षण दिया गया है.चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए लिस्ट के बाद 22 अगस्त को शेखपुरा लाइव के द्वारा चलाई गई खबर पर भी मुहर लग गई.दूसरी तरफ बरबीघा नगर परिषद में सभापति की कुर्सी पर सत्तासीन होने की मंशा पाले कई लोगों को करारा झटका भी लगा है.सभापति बनने की लालसा लिए कई लोग अब किंग मेकर की भूमिका में नजर आ सकते हैं. आरक्षण रोस्टर का प्रकाशन होने के बाद कई भावी उम्मीदवारों के अरमानों पर भी पानी फिर गया. गौरतलब हो कि जिले के दूसरे सबसे चर्चित नगर क्षेत्र शेखपुरा नगर परिषद में भी ऐसे उम्मीदवारों को निराशा हाथ लगी जो सभापति बनने का ख्वाब संजोए हुए थे.शेखपुरा नगर परिषद के सभापति और उपसभापति पद दोनों के लिए अनुसूचित जाति महिला को आरक्षण दिया गया है.


