शेखपुरा पुलिस ने कई मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सदस्यों को किया गिरफ्तार मोटरसाइकिल भी हुआ बरामद

Please Share On

Sheikhpura:-जिले में लगातार हो रही दोपहिया वाहनों की चोरी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का प्रयास आखिरकार काफी हद तक सफल रहा. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों के साथ कई मोटरसाइकिल को बरामद करने में सफलता पाई है. इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि 9 सितंबर को शेखपुरा पुलिस के द्वारा कटरा चौक पर वाहन चेकिंग किया जा रहा था। उसी समय एक व्यक्ति एक हीरो

होण्डा स्पलेन्डर बिना नम्बर का चलाते हुए आया।वह पुलिस को देखकर भागना चाहा लेकिन पकड़ा गया।नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सुभाष कुमार उम्र 30 वर्ष पिता पारस महतो शेखपुरा नगर क्षेत्र के खांडपर मोहल्ला निवासी बताया.कड़ाई से पूछने पर बताया कि यह मोटरसाईकिल करीब 8-9 दिन पहले राजोपुरम कॉलनी से चोरी किये है, जिसपर रजि० नं0-CG04 DS-9366 अंकित था, जिसका नम्बर प्लेट को हटा दिये है.
दिनांक-01.09.22 को रात्री में राजोपुरमा कॉलनी से चोरी हुए मोटरसाईकिल के संदर्भ में सुबोध कुमार के द्वारा उपलब्ध कराये गये सी०सी०टी०भी० फुटेज में चोरी करते हुए मेरा ही फोटो आया है.पकड़ाये व्यक्ति सुभाष कुमार से पूछताछ किया गया तो इनके द्वारा बताया गया कि हमलोगो का मोटरसाईकिल चोरी करने का एक गिरोह है जिसमें मेरे अलावे अरूण पटेल पे०-बच्चू महतो सा०-
देवले थाना- शेखपुरा (कुसुम्भा ओ०पी०) 2. मिथलेश कुमार पे०-स्व० सीताराम चौधरी सा०- खाण्डपर 3.
महेश कुमार पे०-सुधीर महतो सा०-मकदुमपुर 4. वीरू कुमार पे0-बलराम नोनिया सा०- खाण्डपर तीनो
थाना-शेखपुरा चारो जिला-शेखपुरा शामिल है.जिसमें महेश कुमार पे०-सुधीर महतो चोरी किये गये मोटर साईकिल को वीरू कुमार के काबड़खाना में खोलकर मोडिफाईज करता है.उक्त तथ्यों के सत्यापन हेतु जब महेश कुमार एवं वीरू कुमार से पूछताछ किया गया तो उनलोगो के द्वारा भी इस तरह के घटना को कारित करने की बात स्वीकार की गई है.पकड़ाये व्यक्ति के द्वारा यह भी बताया गया कि हम सभी मिलकर शेखपुरा जिला के
अलावे लखीसराय एवं अन्य जिलों से मोटरसाईकिल चोरी का कार्य करते है.
गिरफ्तार व्यक्तियों का नामः
1. सुभाष कुमार पे०-पारस महतो सा०-खाण्डपर थाना व जिला- शेखपुरा
2. अरूण पटेल पे0-बच्चू महतो सा०-देवले थाना- शेखपुरा (कुसुम्भा ओ०पी०) जिला- शेखपुरा ।
3. मिथलेश कुमार पे०-स्व० सीताराम चौधरी सा०- खाण्डपर, थाना व जिला-शेखपुरा
4. महेश कुमार पे०- सुधीर महतो साo-मकदुमपुर, थाना व जिला- शेखपुरा
5. वीरू कुमार पे0-बलराम नोनिया सा०-खाण्डपर थाना व जिला-शेखपुरा
बरामदगी:-
1.अपाची मोटरसाईकिल-01
2.हीरो पैशन प्रो मोटरसाईकिल 01
3.हीरो होण्डा स्पलेन्डर मोटरसाईकिल 01
4.मोटरसाईकिल का पार्ट्स:- चेचिस-01, टंकी-01, पैनल दोनो साईड का-02,चक्का–02, सैलेन्सर–01, शॉकर-02, वाईजर-01, कारबुरेटर-01, इंजन हेड-02, इंजन चेम्बर 03 शामिल है.



वहीं पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चोर गिरोह के सदस्यों में हड़कंप मच गया है

Please Share On