सड़क किनारे खड़ी ट्रक से बाइक सवार शिक्षक टकराए, इलाज जारी

Please Share On

Sheikhpura: बरबीघा शेखपुरा रोड में माउर गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक ने पीछे से टक्कर मार दिया. शुक्रवार की देर संध्या घटित इस घटना में शिक्षक की जान बाल-बाल बच गई. घटना के बाद पेट्रोलिंग पर घूम रही बरबीघा पुलिस ने इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया. घायल शिक्षक की पहचान नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीनगर गांव निवासी विष्णु देव चौधरी के रूप में किया गया.

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि वह जमुई से वापस अपने गांव बाइक से लौट रहे थे. माउर गांव के पास सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक की तेज रोशनी आंखों पर पड़ने के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रक दिखाई नहीं पड़ी. अनियंत्रित होकर उन्होंने ट्रक के पीछे में टक्कर मार दिया. हालांकि हेलमेट पहने होने के कारण शिक्षक के सिर में ज्यादा गंभीर चोटें नहीं लगी जिससे उनकी जान बाल-बाल बच गई.



गौरतलब हो कि बरबीघा नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक, भारत पेट्रोल पंप के सामने, मिशन चौक, माउर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास सहित कई अन्य जगहों पर सड़क के किनारे अवैध रूप से ट्रकों का पार्किंग किया जाता है. सड़क के किनारे ट्रकों के अवैध पार्किंग की वजह से कई लोग अकाल मौत की गाल में समा चुके हैं. इसके बावजूद अवैध पार्किंग को हटाने के लिए ना तो जिला प्रशासन ने ना ही नगर प्रशासन ने कोई ठोस पहल किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे ट्रक खड़ी करने के कारण दिन में तो जैसे-तैसे काम चल जाता है. लेकिन रात में गाड़ी चलाने वाले लोग अक्सर सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार देते हैं.इस वजह से होने वाली दुर्घटनाओं में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है.

Please Share On