एक्सेलेंस कॉन्वेंट के पूर्व छात्र आशुतोष ने नीट में परचम लहराया, परिवार में खुशी की लहर

Please Share On

Sheikhpura: एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल के एल्यूमनी रह चुके छात्र आशुतोष कुमार ने नीट-यू०जी०सी 2022 में परचम लहरा लहरा कर विद्यालय सहित पूरे परिवार को गौरवान्वित कर दिया. विद्यालय के निदेशक शत्रुघ्न कुमार ने बताया कि आशुतोष कुमार एक्सेलेंस कॉन्वेंट का छात्र रहा है. आशुतोष के माता-पिता ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी ज़ाहिर की है.

विद्यालय में समारोह आयोजित करके आशुतोष कुमार को सम्मानित भी किया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ई०  पिंकेश आनंद ने आशुतोष को बधाई देते हुये बताया कि मेडिकल (एम बी बी एस) की पढ़ाई के लिये नीट-यू०जी०-2022 की परीक्षा होती है. एन०टी०ए० द्वारा आयोजित नीट-यू०जी० कुल 720 अंक का होता है.इस वर्ष लाखों परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. आशुतोष ने कुल 720 में से 650 अंक प्राप्त कर कैटेगिरी रैंक 492 एवं ऑल इंडिया रैंक 4274 हाँसिल कर एक्सेलेंस कॉन्वेंट स्कूल बरबीघा का नाम रौशन किया है. आशुतोष कुमार की प्रारम्भिक पढ़ाई एक्सेलेंस कॉन्वेंट में हुई थी. इसी विद्यालय से सफल होकर सैनिक स्कूल नालंदा से दशमी एवं बारहवीं की पढ़ाई किया था. आशुतोष ने बताया कि इस सफलता के पीछे एक्सेलेंस कॉन्वेंट के शिक्षकों का समय-समय पर मार्गदर्शन के साथ-साथ सैनिक स्कूल नालंदा एवं गोल पटना का मार्गदर्शन भी है.



Please Share On