खनन विभाग के नाम पर अवैध वसूली करते युवक को पुलिस ने पकड़ा, खनन विभाग ने युवक के विरुद्ध थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी

Please Share On

Sheikhpura: बालू लदे ट्रैक्टर से खनन विभाग के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में बरबीघा पुलिस ने एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. मामले को लेकर सर्वा गाँव निवासी अतुल कुमार और उसके साथी प्रियदर्शी के विरुद्ध बरबीघा थाने में खनिज निरीक्षक उमेश चौधरी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

दरअसल बरबीघा नगर क्षेत्र के बस स्टैंड के पीछे मीरा देवी के नाम से खनिज भंडारण का लाइसेंस लेकर बालू बेचने का काम दोनों के द्वारा किया जा रहा था. खनिज भंडारण का लाइसेंस के आड़ में अतुल कुमार के द्वारा खनन कार्यालय का अधिकारी बताकर बालू की धुलाई करने वाले वाहनों से अवैध वसूली किया जा रहा था. वाहन मालिकों को अधिकारी होने का भय गाड़ी को थाने के हवाले करने का डर दिखाकर यह काम किया जा रहा था. मामले का भंडाफोड़ मंगलवार को उस समय हो गया जब एक ट्रैक्टर से ₹17000 जबरन वसूलने के बाद ट्रैक्टर मालिक ने डीएम से शिकायत कर दिया. शिकायत करने वाला बालू कारोबारी नवादा जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महरथ गांव निवासी बटोरन सिंह का पुत्र जय कुमार है.



जय कुमार के द्वारा थाने में लिखित शिकायत देने के बाद ही खनन निरीक्षक ने उसके आवेदन पर संयुक्त रूप से प्राथमिकी दर्ज करवाया है. प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार को जय कुमार चालान के साथ बालू लेकर मिशन चौक पर बेचने के लिए पहुंचा. कुछ देर तक बालू नहीं बिकने के कारण उसका चालान का समय फेल हो गया था. उसी दौरान अतुल कुमार प्रियदर्शी कुमार वहां पहुंचे और खुद को खनन विभाग का अधिकारी बताकर ट्रैक्टर को बस स्टैंड के पास ले गए. जय कुमार ने बताया कि वहां पर जबरदस्ती उसके पॉकेट से ₹17000 निकाल लिया. इसके बाद तुरंत जिला अधिकारी और खनन विभाग को इसकी सूचना दी गई. जिला पदाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस को वहा पर भेजा और अतुल कुमार को इस मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार करवा लिया. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि खनिज निरीक्षक के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आगे का कार्रवाई शुरू कर दिया है.

Please Share On