Sheikhpura: नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हो चुके हैं. नगर क्षेत्र में दिनदहाड़े हो रही बाइक चोरी की घटना के दरमियान थाना के ठीक बगल से दिनदहाड़े लूटपाट की घटना ने शहर में हड़कंप मचा दिया है. दरअसल बरबीघा प्रखंड के तेउस पंचायत के कल्याणपुर गांव निवासी पेशे से मजदूर मोहन चौहान के साथ बुधवार को दोपहर में बरबीघा थाना के ठीक बगल मे लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.
इस दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने मोहन चौहान से ₹42000 नगद छीन लिया. घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि वह ईट भट्ठा पर मजदूरी का काम करता है. बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक से पीएम आवास योजना के तहत आवंटित राशि निकालकर वह घर जा रहा था. बैंक में पैसा निकासी करने के लिए दो युवकों से पर्ची भरने में मदद मांगी थी. पैसा निकासी के बाद दोनों युवकों ने मोहन चौहान से नाश्ता करवाने के लिए कहा था. दोनों अनजान युवक के साथ मोहन चौहान नाश्ता करवाने के लिए हटिया मोड की तरफ जाने लगा. लेकिन बरबीघा थाना के ठीक बगल में स्थित टैक्सी स्टैंड के पास दोनों अनजान लोगों ने उसका पैसों से भरा थैला छीन लिया और रफू चक्कर हो गए. हालांकि इस दौरान दोनों के बीच काफी हाथापाई भी हुई.
मोहन चौहान ने बताया कि वह लोगों से मदद मांगने के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं किया. मामले को लेकर अज्ञात के विरुद्ध बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए पीड़ित द्वारा आवेदन दिया गया है. थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू करेगी.