बरबीघा के सभापति उम्मीदवार पंकज कुमार चंद्रवंशी उतर गए चुनावी मैदान में, जनता के बीच प्यार देख हो गए गदगद

Please Share On

Sheikhpura: बिहार में निकाय चुनाव की रणभेरी बज गई है. यहां दो चरण में शहर की सरकार चुनने के लिए मतदान कराए जाएंगे. पहले चरण में 10 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी जबकि दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में अब प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपने लिए समर्थन मांग रहे हैं.

बरबीघा के सभापति उम्मीदवार पंकज कुमार चंद्रवंशी भी अब चुनावी मैदान में उतर गए है. जनता के बीच जाकर लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पंकज चंद्रवंशी ने वार्ड नंबर 16 में जाकर लोगों के बीच वोट भी मांगा साथ ही सही उम्मीदवार चयन करने की अपील की. वैसे वार्ड नंबर 16 में पंकज चंद्रवंशी का जनता ने जिस प्रकार से स्वागत किया उसे देख पंकज चंद्रवंशी काफी खुश नजर आए.



आपको बता दें कि प्रथम चरण का नामांकन 10 सितंबर से 19 सितंबर तक होगा. नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर है. वहीं दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन कि तिथि 16 सितंबर से 24 सितंबर है. इस चरण के लिए नाम वापसी की तारीख 27 सितंबर से 29 सितंबर है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही नगर निकाय चुनाव को लेकर आचार संहिता भी लागू हो गयी है. साथ ही पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

Please Share On