Barbigha:-चार पहिया वाहन रखने वाले वाहन मालिकों के लिए बरबीघा में ही अब सर्विस सेंटर की शुरुआत की गई है. इस सर्विस सेंटर का उद्घाटन बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन कुमार तथा बरबीघा से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब वरिष्ठ जदयू नेता सुरेश सिंह,संतोष कुमार शंकु, प्रसून कुमार भल्ला
आदि लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. बरबीघा नगर क्षेत्र के माउर गांव के मोड़ पर स्थित श्रीराम ऑटो गैरेज तथा सर्विस सेंटर का शुरुआत जाने-माने समाजसेवी तथा पशु चिकित्सक डॉक्टर विनोद कुमार के द्वारा किया गया है. इससे पहले सर्विस सेंटर के प्रोपराइटर डॉक्टर विनोद कुमार के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि मुझे खुशी हो रही है कि बरबीघा में लोग आकर आकर व्यापार को आगे बढ़ाने में सहयोग दे रहे हैं. समाज के ऐसे लोग ही समाज को विकसित और समाज को नई दिशा और दशा देने का काम करते हैं.वहीं डॉ मधुकर कुमार ने कहा कि जिस उम्र में लोग सब कुछ छोड़कर जीवन के कुछ पल सुकून से गुजारने का प्लान तैयार करते हैं, उस उम्र में भी डॉक्टर विनोद कुमार व्यवसाय के क्षेत्र में नित नए प्रयोग करके समाज को एक नई दिशा देने का काम कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि समाज के बेरोजगार युवाओं को भी डॉ विनोद कुमार जी से सीखने की आवश्यकता है.वही अन्य मुख्य अतिथियों ने भी एक सुर में बरबीघा के चार पहिया वाहन मालिकों से सर्विस सेंटर में एक बार सेवा लेने का आग्रह किया. सर्विस सेंटर के बारे में बताते हुए प्रोपराइटर डॉक्टर विनोद कुमार ने बताया कि यहां सभी तरह के चार पहिया वाहनों चलिए उच्चस्तरीय सर्विस प्रदान किया जाएगा. चार पहिया वाहन के पहियों का टायर लगने के लिए भी विशेष मशीन की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि चार पहिया वाहन मालिकों के लिए यहां अन्य सभी तरह की सुविधाएं भी उपलब्ध रहेगी. श्रीराम ऑटो गैरेज और सर्विस सेंटर का चार पहिया वाहन मालिकों को बेहतरीन सेवा देने का वादा पूरी तरह से निभाने का प्रयास किया जाएगा. इस मौके पर सुबोध कुमार, दीपक गुप्ता, साईं कॉलेज के रमेश कुमार, डीआईजी नीरज कुमार,मिंकू कुमार, सहित अन्य लोग मौजूद रहे