Sheikhpura: जिले में शराब माफियाओं का बोलबाला लगातार बढ़ता जा रहा है. पुलिस कार्रवाई जरूर शराब माफिया पर कर रही है लेकिन आए दिन शराब माफिया के गुंडागर्दी की खबर सामने आ रही है. अभी खबर आ रही है कि बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव में कल रात को शराब माफियाओं ने मुखिया के घर पर तोड़ फोड़ की है.
दरअसल एक साइट के मुताबिक 3 से 4 दिन पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिंजड़ी गांव से शराब कि बड़ी खेप बरामद की थी. इसके बाद गांव के कुछ शराब तस्करों का मानना था कि ये कार्रवाई मुखिया पति के कहने पर हुई है. इस कारण कुछ लोग मुखिया पति अजीत कुमार छोटू से नाराज चल रहे थे. हालांकि गांव में जागरण के दौरान तू तू मैं मैं हुई थी. इस दौरान वहां पर शराब तस्करी मामले में नामजद बलराम वहां भी हंगामा करने लगा. बाद में इस मामले को गांव के ही कुछ लोगों ने राजनीतिक रंग दे दिया. उसके बाद आक्रोशित दूसरे गुट ने मुखिया के घर पर हमला बोल दिया. इस हमले में वहां पर लगे गाड़ियों को छतिग्रस्त कर दिया.
हालांकि इस मामले में बलराम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है वहीं मुखिया पति केस करने के लिए थाना जा रहे हैं.