Desk: जन सुराज यात्रा पर निकले प्रशांत किशोर लगातार नीतीश कुमार और JDU पर निशाना साध रहे हैं. लेकिन अब उनके निशाने पर लालू यादव और तेजस्वी यादव भी आ गए हैं. जन सुराज पदयात्रा के छठवें दिन मैनाटांड पहुंचे प्रशांत किशोर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपके 9वीं पास बच्चे को चपरासी की नौकरी भी नहीं मिलेगी, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो नौंवी पास है उन्हें उपमुख्य मंत्री और मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है.
जन सुराज पदयात्रा के छठवें दिन प्रशांत किशोर पश्चिम चंपारण जिले के जमुनिया से चलकर डूमरापुर पहुंचे, जहां लोगों से मिलने के बाद यात्रा आगे बढ़ते हुए कटराव गांव से धनौजी गांव पहुंचे. धनौजी में प्रशांत किशोर ने स्थानीय लोगों को जन सुराज की सोच के बारे में बताया और बिहार को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा करने के लिए सभी से योगदान देने का आह्वान किया. इसके बाद लोगों को सम्बोधित करते हुए उनके निशाने पर लालू यादव आ गए और परिवारवाद का आरोप लगा तंज कसते हुए
कहा कि लालू जी का लड़का 9वीं पास है और वो उप मुख्यमंत्री है, अगर आपका बच्चा 9वीं पास होगा तो क्या उसे चपरासी की भी नौकरी मिलेगी. पीके ने पलायन के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि 6 महीने से 1 साल के भीतर वैसे सभी युवाओं को बिहार वापस लाने का प्रयास करेंगे, जो रोजगार के अभाव में परिवार से दूर रोजी रोटी की तलाश में दिल्ली-मुंबई में काम करते हैं.