Barbigha:-शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड अंतर्गत पिंजड़ी पंचायत में राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है. 6 सितंबर की रात्रि गांव में आयोजित जागरण में मारपीट के मामले में जहां पहले मुखिया पति अजीत कुमार छोटू के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.वहीं अब दूसरी तरफ से राजीव कुमार नामक युवक के द्वारा मुखिया पति अजीत
कुमार छोटू सहित अन्य पर प्राथमिकी दर्ज. दर्ज कराई गई प्राथमिकी में राजीव कुमार ने मुखिया पति के अलावा उनके भाई चिंटू कुमार विलायती सिंह के पुत्र संजीव कुमार और सोनू कुमार अधिक सिंह के पुत्र राजाराम सिंह और अशोक सिंह सहित कई अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार राजीव कुमार ने इन सभी के ऊपर जागरण के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया है.मारपीट के दौरान ₹15000 नगद तथा गले से सोने का चेन छीनने का भी आरोप चिंटू कुमार और संजीव कुमार के ऊपर लगाया गया है.यही नहीं इन सभी के ऊपर जागरण में बाहर से आई महिला डांसरों के साथ अश्लील हरकत करने का भी गंभीर आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी दर्ज करवाने वाले राजीव कुमार ने बताया कि इसी बात का विरोध करने पर सभी भड़क उठे थे. बताते चलें कि दूसरी तरफ मुखिया पति अजीत कुमार छोटू ने गांव के ही कई अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए घर पर हमला करने और लूटपाट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं इस घटना के बाद पंचायत की राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है.