शेखपुरा. क्यूल – गया रेलखंड में कुरौता पतनेर स्टेशन से सिरारी रेलवे स्टेशन के बीच चल रहे प्री नॉन इंटरलॉकिंग के कारण इस रूट से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. कई ट्रेनों के समय में बदलाव करते हुए उन्हें रीशेड्यूल करके चलाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार कुरौता पतनेर रेलवे स्टेशन से सिरारी रेलवे स्टेशन के बीच प्री नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है, जिस कारण से ट्रेन विलंब से चल रही हैं. इस संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे
स्टेशन के अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि 07 से लेकर 15 तारीख तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. इस कारण कई ट्रेनें विलंब से चल रहे हैं. विलंब से चलने वाली ट्रेनों में 13024 गया – हावड़ा एक्सप्रेस ₹, 03390 गया – क्यूल पैसेंजर और 03355 क्यूल – गया पैसेंजर शामिल है. इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेन भी विलंब से चल रही हैं. ट्रेनों के देरी से चलने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ रही है. खासकर लंबी दूरी की सफर करने वाले यात्रियों को खूब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरे बड़े रेलवे स्टेशनों से मेन लाइन की ट्रेन पकड़ने वाले यात्री इससे काफी परेशान होते दिखे कई यात्री वैकल्पिक रास्ते से अपने स्टेशन की ओर जाते देखे पाए गए. बताते चलें कि क्यूल – गया रेलखंड पर 9 जोड़ी ट्रेन चलती हैं, जिसमें लंबी दूरी के 2 ट्रेन बिना स्टॉपेज के शेखपुरा स्टेशन से गुजरती है. लेट चल रही ट्रेनों में खासतौर पर क्यूल की तरफ जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं. 15 अक्टूबर तक काम पूरा होने के बाद सिरारी रेलवे स्टेशन अपने नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा. साथ ही सिरारी रेलवे स्टेशन का यार्ड भी चालू हो जाएगा. कुरौता पतनेर रेलवे स्टेशन भी नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा. जिससे यात्रियों को इसका खासा फायदा होना शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि दिसंबर तब क्यूल से लेकर शेखपुरा तक रेल दोहरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा जिससे यात्रियों को इसका व्यापक फायदा मिलने लगेगा. रेल प्रशासन की तरफ से लगातार यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए बड़े स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं.