बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के एक मोहल्ले से अगवा की गई नाबालिक छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया.इस मामले में आरोपित नाबालिक किशोर को भी पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है.मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि चौथी क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा को पड़ोस का एक किशोर अपने कुछ अन्य साथियों के साथ बहला-
फुसलाकर दिल्ली ले जा रहा था. इधर शनिवार को लड़की के पिता द्वारा बरबीघा थाना में अपहरण की एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी. प्राथमिकी में पड़ोस में रहने वाले ही एक लगभग 16 वर्षीय किशोर को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.प्राथमिकी के आधार पर पुलिस लड़की को बरामद करने के लिए लगातार प्रयास कर रही थी. जांच पड़ताल के दौरान पता चला कि लड़का नाबालिक छात्रा को लेकर बिहार शरीफ में अपने परिचित के यहां रुका हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद करते हुए दोनों को अभिरक्षा में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि धारा 164 के तहत छात्रा का बयान दर्ज कराने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा.न्यायालय में दिए गए बयान के आधार पर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी. दूसरी तरफ लड़की के परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला किशोर काफी शातिर दिमाग का है.वह छात्रा को बहला फुसलाकर दिल्ली ले जाकर कहीं बेचने की फिराक में था.हालांकि दूसरी तरफ लोग इसे कच्ची उम्र का प्रेम प्रसंग भी बता रहे हैं. फिलहाल पुलिस के जांच पड़ताल के बाद और लड़की के बयान दर्ज होने के बाद ही मामले का पूरी तरह से खुलासा हो पाएगा.