बकाया पैसा को लेकर दो युवकों ने सड़क पर किया जमकर मारपीट..मौके पर पहुंची बरबीघा पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया

Please Share On

बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के श्री बाबू चौक पर रविवार की दोपहर बकाया पैसा को लेकर दो युवक सड़क पर ही मारपीट करने लगे. इस घटना में गंगटी गांव निवासी कुलेजन मांझी का पुत्र संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची बरबीघा पुलिस ने दोनों को तत्काल हिरासत में लिया और थाने ले कर चली गई. पूछताछ के क्रम में संतोष कुमार ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसने हरियाणा मजदूर भेजने के लिए

अपने ही पड़ोसी अर्जुन मांझी के पुत्र संतोष मांझी के जरिए मजदूर को 21000 हज़ार रुपया नगद दिया था. जमुई जिला के आढ़ा गांव से मजदूरों को हरियाणा भेजा जाना था. लेकिन संतोष मांझी ने पैसा लेने के बाद भी मजदूरों को नहीं भेजा. संतोष कुमार उसी ₹21000 को वापस मांगने के लिए पिछले एक साल से संतोष मांझी के यहां तगादा कर रहा था. रविवार को इसी पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों श्री बाबू चौक पर जमकर मारपीट करने लगे.थाने में जांच के दौरान अर्जुन मांझी के पुत्र संतोष मांझी शराब के नशे में भी धुत पाया गया. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पीड़ित युवक संतोष कुमार द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी. वहीं दूसरी तरफ अर्जुन मांझी का पुत्र संतोष मांझी से रात नशे में धुत पाया गया इस वजह से उसे भी जेल भेजा जाएगा



Please Share On