Sheikhpura: जिले के सिरारी रेलवे स्टेशन के पास बंद रेलवे गुमटी को पुन: चालू कराने एवं अन्य मांगों को लेकर जिले के प्रतिनिधि मंडल दानापुर डीआरएम से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे. इस मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष बुद्धन भाई, सीपीआई नेता प्रभात पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
इस मौके पर जानकारी देते हुए सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे ने बताया कि जिले के विभिन्न मांगों को लेकर दानापुर प्रमंडल के रेल प्रबंधक प्रभात कुमार से मिलने के लिए प्रतिनिधिमंडल उनके कार्यालय पहुंचे और विभिन्न मांगों का मांग पत्र सौंपा. जिसमें प्रमुख रुप से जिले के सिरारी रेलवे गुमटी को बंद करने के विरुद्ध गुमटी के ऊपर पुल बनाने की मांग की गई. इसके अलावा पुणे एक्सप्रेस और दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस का शेखपुरा स्टेशन पर ठहराव, गया – झाझा का आसनसोल तक विस्तार किया जाए या फिर गया से आसनसोल भाया क्यूल झाझा इंटरसिटी ट्रेन चालू कराया जाए, लखीसराय से शेखपुरा तक रेल लाइन दोहरीकरण को तेजी से पूरा करने सहित अन्य मांग का मांग पत्र सौंपा.
इस मौके पर डीआरएम प्रभात कुमार ने सभी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रणजीत कुमार उर्फ कुंदन भाई, सीपीआई जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे, नवल प्रसाद सिंह, महसार पंचायत के वार्ड सदस्य विद्या शंकर प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद रहे.