माइक्रोफाइलेरिया को लेकर नाइट ब्लड सर्वे हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन, जानिए कहां होगी जांच

Please Share On

Sheikhpura: मंगलवार को शेखपुरा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सभागार में माइक्रोफाइलेरिया जांच को लेकर नाइट ब्लड सर्वे हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर शेखपुरा जिला अंतर्गत सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल एवं सदर अस्पताल से 2 – 2 लैब टेक्नीशियन के अलावा आशा कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.

प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज ने किया. इस मौके पर उन्होंने जिले में बढ़ रही फाइलेरिया रोगियों की संख्या पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा सरकार फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर कई कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं, जिसके अंतर्गत एमडीए कार्यक्रम के तहत रात्रि में रक्त संग्रह अभियान कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है. इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लैब टेक्नीशियन चिन्हित गांव में रात्रि 8 बजे से प्रखंड स्तर के टीम के साथ जाकर 20 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का रक्त जांच करेंगे और यह पता करने की कोशिश करेंगे कि उनके खून में माइक्रोफाइलेरिया के जीवाणु उपस्थित है या नहीं. अगर उनके रक्त में इस तरीके का जीवाणु पाया जाता है तो उन्हें उचित सलाह व दवाई दी जाएगी.



इस अवसर पर जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जिले के चिन्हित गांव के मुखिया, वार्ड सदस्य स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाएंगे. बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर पृथ्वीराज, पीएचसी प्रभारी डॉ अशोक कुमार सिंह, डीसीएम, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर केयर इंडिया के अभिषेक कुमार विनोद कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे

इन गांव में होगा जांच

अरियरी प्रखंड के -हुसैनाबाद, भोजडीह और देवपुरी

चेवाड़ा के -चेवाड़ा और तियाय

बरबीघा के – कुटौत और सामस

शेखोपुरसराय के -नीमी और पनहेशा

घाट कुसुम्भा के – भदौस और डीह कुसुम्भा

शेखपुरा के अबगिल, औधे, बदशापुर

शेखपुरा ग्रामीण में – एकसारी वार्ड 26, जमालपुर वार्ड 01

Please Share On